साहिबगंज, अक्टूबर 5 -- कोटालपोखर । पटना में आयोजित पीआईडब्ल्यूएफ वेडिंग अवॉर्ड सेशन-3 में बरहरवा के केंदवा के युवा फिल्म मेकर अमीर अंसारी ने अपनी शानदार होस्टिंग और बेहतरीन रचनात्मकता से सबका दिल जीत लिया। स्टेज पर उनकी ऊर्जा और प्रस्तुति ने इस पूरे आयोजन को यादगार बना दिया। सबसे ख़ास बात यह रही कि अमीर अंसारी निर्देशित प्री-वेडिंग फिल्म को "बेस्ट प्री-वेडिंग फिल्म अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया। उनकी फिल्म को इसके निर्देशन, कहानी और सिनेमेटोग्राफी के लिए विशेष सराहना मिली। वहीं बरहरवा के ही राफत हुसैन को उनकी शानदार ड्रोन वीडियोग्राफी के लिए "बेस्ट ड्रोन सिनेमेटोग्राफी अवॉर्ड" प्रदान किया गया। रफ़त के ड्रोन से तैयार किए गए खूबसूरत दृश्यों की जजों ने खुलकर तारीफ की। यह वेडिंग अवॉर्ड हर साल बिहार की वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े उत्कृष्ट कलाकारों,...