हजारीबाग, जुलाई 14 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड के बरहमोरिया में पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की पहल के बाद बिजली बहाल हो पाई। रविवार को पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने 100 केवीए के नए ट्रांसफार्मर का फीता काटकर उद्घाटन किया। बिजली आने के बाद ग्रामीणों ने खुशी का इजहार करते हुए पूर्व विधायक का आभार जताया। पूर्व विधायक ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि गांव में कई दिनों से ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने के कारण बिजली आपूर्ति बंद है। इस पर त्वरित संज्ञान लेकर बिजली विभाग से तुरंत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। जनसमस्याओं के निष्पादन के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही। मौके पर जगरनाथ महतो, बासुदेव महतो, हिरामन महतो, दामोदर महतो, सुरेश महतो, देवनारायण महतो, महेन्द्र महतो, कांशीनाथ महतो, सुनील कुमार, प्रकाश महतो, छोटू कुमार, फलेन्द्र,...