भागलपुर, मई 15 -- भागलपुर। इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा में बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट की घटना हुई। घटना को लेकर जख्मी मिस्त्री मो. महमूद आलम ने इशाकचक थाने में शिकायत की है। उसने बताया है कि बिजली का पोल और तार बदलने का कार्य किया जा रहा था। उसी दौरान सर्विस वायर लगाने का कार्य किया जा रहा था। स्थानीय युवक ने तार लगाने से मना किया। उसी को लेकर विवाद होने पर उसने पीटकर उसका सिर फोड़ दिया। सदर अस्पताल में बिजली मिस्त्री का इलाज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...