भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर। बरहपुरा पूरब टोला में करीब पांच सौ परिवार रहते हैं। अधिकांश लोग छोटे-छोटे कारोबार कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। 20-25 साल से लोग यहां मकान बनाकर रह रहे हैं। लेकिन अभी तक सुविधा के नाम पर लोगों को कुछ नहीं मिला है। घर के नाला का पानी दूसरे की जमीन पर जमा होता है। सड़क नहीं होने से मरीजों को गोद में लेकर मुख्य सड़क तक जाना पड़ता है। लोगों का कहना है कि बांस और पेड़ में तार बांधकर काम चलाना पड़ रहा है। अभी तक कई गलियों में जलापूर्ति के लिए बुडको द्वारा पाइप नहीं बिछाया गया है। बारिश होने पर घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। नगर निगम को सड़क, नाला, पानी निकासी, जलापूर्ति आदि की व्यवस्था करनी चाहिए। चुनाव के समय जनप्रतिनिधि सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन देते हैं। लेकिन बाद में किसी समस्या का समाधान नहीं...