भागलपुर, नवम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 33 के बरहपुरा स्थित पूरब टोला में समस्याओं का अंबार है। इस इलाके में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की इस समस्याओं को हिन्दुस्तान अखबार ने बोले भागलपुर अभियान के तहत प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि हरकत में आए। पर अभी मोहल्ले के लोगों को विकास योजनाओं के लिए इंतजार करना पड़ेगा। विगत दो माह में नगर निगम की ओर से निकाले गए टेंडरों में इस इलाके के लिए कोई भी योजना शामिल नहीं है। योजना शाखा की ओर से जानकारी दी गई कि अगर इलाके के वार्ड पार्षद की ओर से सामान्य बोर्ड या सशक्त स्थाई समिति की बैठक में योजना लाई जाएगी तो उस पर विचार कर उसे पारित कराया जाएगा। विगत कुछ माह में हुई बैठकों में जो भी योजनाएं ल...