सीवान, जनवरी 29 -- सीवान। सीवान सदर प्रखंड के बरहन गोपाल में मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई l बरहन पंचायत के बिचला टोला में शिव मन्दिर की स्थापना दिवस पर कलश यात्रा शिव मंदिर से निकली। पंचमंदिरा, बिंदुसार, बासोपाली कोठी होकर बरहन पंचायत के दाहा नदी में महिलाओ ने जल भरा, इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था, गीत- संगीत के साथ जय हो जय हो जय श्री राम, जय महाकाल, जय भवानी की जयकारा हो रही थी। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कलश यात्रा में 450 कलश में जल भरा गया। शिवलिंग की स्थापना 2022 में की गई थी,मौके पर बरहन पंचायत के मुखिया संतोष कुमार यादव, डिप्लू श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रसाद, देवेंदर प्रसाद श्यामा मांझी, हेमंत कुमार, अमजद अली,सोनू कुमार, बादल कुमार, विजय कुमार, रोहित कुमार समेत सैकड़ों महिला- पुरूष श्रद्धालु शामिल थे।

हिंदी...