सीवान, अक्टूबर 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब जबकि छठ महापर्व शुरू होने में सिर्फ एक दिन बाकी है, व्रतियों को नदी तट पर अर्ध्य देने की चिंता सताने लगी है। कारण की नदी तट की साफ-सफाई, घाटों पर फैली गंदगी, घाटों की सजावट का कार्य अबतक शुरू नहीं हो सका है। दरअसल जिले के सीवान सदर प्रखंड के बरहन गोपाल पंचायत के बरहन दाहा नदी छठ घाट पर नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी काफी बढ़ गया है। इस घाट पर बरहन गोपाल, बरहन मठिया, बसोपाली, छप्पन टोला, रामपुर, मर्दापर व बिशुनपुर के काफी संख्या में लोग आते हैं। पानी बढ़ने से कई गांव से आने वाले ग्रामीण इस बार काफी चिंतित दिखाई पड़ रहे हैं। बरहन पंचायत के मुखिया संतोष कुमार यादव, धर्मेन्द्र तिवारी, राजेश कुमार, पप्पू श्रीवास्तव, पंकज वर्मा, जेपी कुमार, हेमंत कुमार, धनंजय यादव, विजय कुमार, बाल्मिकी, धन्नू क...