साहिबगंज, सितम्बर 5 -- बरहड़वा। मुस्लिम समुदाय की ओर से बरहड़वा में ईद मिलादुन्नबी का पर्व शुक्रवार को पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पारंपरिक ढंग से भव्य जुलूस निकाला। जुलूस बड़ी मस्जिद से आरंभ होकर बरहरवा बाजार, स्टेशन चौक, मस्जिद चौक होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ नजरुल इस्लाम उर्फ मस्तान साहब के मदरसा में जाकर संपन्न हुआ। जुलूस में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। नारे-तकबीर और इस्लामी पैगाम से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जगह-जगह जुलूस का भी स्वागत किया। पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल लगातार जुलूस के साथ मौजूद रहा औ...