जमुई, नवम्बर 11 -- बरहट । निज संवाददाता प्रखंड़ क्षेत्र में मंगलवार को लोकतंत्र का महापर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस महापर्व को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद थी।प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी एसके पांडेय के नेतृत्व में प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। कुल 86 मतदान केंद्रों पर वोटिंग संपन्न कराई गई।प्रखंड के नौ पंचायतों में कुल 68,054 मतदाता दर्ज थे। जिनमें 35,868 पुरुष, 32,185 महिलाएं और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल थे। इनमें से 24,407 पुरुष और 23,950 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदान केंद्रों पर महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की उपस्थिति बढ़ती गई। कभी नक्सल प्रभावित रहे चोरमारा गांव ...