जमुई, दिसम्बर 23 -- बरहट । निज संवाददाता प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2024 में शामिल परिवारों के सत्यापन को लेकर प्रखंड प्रशासन ने रफ्तार तेज कर दी है। प्रखंड में सर्वेक्षित कुल 9449 परिवारों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पाण्डेय ने पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ग्रामीण विकास विभाग के आदेश के बाद अब किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर समिति तथा नोडल पदाधिकारी की होगी तैनाती - सत्यापन प्र्त्रिरया को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए विभाग द्वारा पंचायत और प्रखंड स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। पंचायत स्तर पर ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत सचिव एवं कृषि समन्वयक को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि जमीनी...