जमुई, नवम्बर 23 -- बरहट, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बरहट व मलयपुर थाना में इस साल अपहरण के दर्जन भर मामले दर्ज हुए। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अधिकांश मामले जांच में पूरी तरह फर्जी साबित हुए। जिन आरोपों पर कभी अपराधियों की धरपकड़ होती थी आज उन्हीं आरोपों में प्रेम प्रसंग के कारण घर से भागे युवक-युवतियों पर अपहरण का केस दर्ज कराया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्यादातर मामलों में लड़कियां अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली जाती हैं, जबकि परिजन गुस्से ओर सामाजिक दबाब के कारण सीधे बहला फुसलाकर कर अपहरण कर लिए जाने की एफआईआर दर्ज करा देते हैं। मलयपुर और बरहट थाना क्षेत्रों में ऐसे कई मामले दर्ज किए गए। लेकिन हर बार पुलिस की जांच ने परिजनों की कहानी की हवा निकाल दी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस करती है त्वरित कर...