जमुई, जुलाई 18 -- बरहट। निज संवाददाता अब प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह जीविका दीदियों के जिम्मे है। पहले सफाई कर्मी नहीं होने के कारण कार्यालय परिसर में जगह-जगह कचरा जमा रहता था। लेकिन अब पांच सदस्यीय जीविका दीदी टीम की तैनाती से सफाई व्यवस्था में काफी सुधार आया है। प्रखंड परिसर से लेकर साहब का कार्यालय तक अब चकाचक नजर आ रहा है। सुबह होते ही साफ-सफाई की शुरुआत चयनित दीदियों द्वारा बाल्टी, झाड़ू, फिनाइल, पोछा सहित अन्य सफाई सामग्री के साथ प्रखंड परिसर पहुंच कर की जाती है। इस कार्य के लिए एक सुपरवाइजर भी नियुक्त किया गया है। प्रखंड़ परिसर की सफाई व्यवस्था से अब आगंतुकों ने भी राहत की सांस ली है। जानकारी देते हुए सुपरवाइजर मीणा मुर्मू ने बताया कि प्रखंड में जय हनुमान ग्राम जीविका संगठन ,रवि जीविका संगठन,शंकर जीविका संग...