जमुई, फरवरी 27 -- बरहट थाना परिसर के पार्क में प्याऊ की शुरुआत राहगीरों को गर्मी से मिलेगी राहत बरहट थाना परिसर के पार्क में प्याऊ की शुरुआत राहगीरों को गर्मी से मिलेगी राहत बरहट थाना परिसर के पार्क में प्याऊ की शुरुआत राहगीरों को गर्मी से मिलेगी राहत थानाध्यक्ष ने राहगीरों के लिए की शुरुआत फोटो-12-बरहट थाना के बाहर लगा आरओ बरहट। निज संवाददाता गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। दोपहर होते ही लोग धूप से बचने के लिए छांव में नजर आने लगे हैं। गर्मी में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की होती है। प्रखंड क्षेत्र में सार्वजनिक ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। खासकर गरीब तबके के लोगों को गर्मी में पानी की कमी महसूस होती है। राहगीरों को भी ठंडा पानी मिले इस समस्या को ध्यान में रखते हुए बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने एक सराहनीय पहल की। उन्होंने अपनी स्वंय की व्य...