भागलपुर, अगस्त 6 -- बरहट ।निज संवाददाता अब सरकारी विद्यालयों के पठन-पाठन में गुणात्मक सुधार होगा।शिक्षा विभाग ने इसके लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रखंड में संचालित 39 प्राथमिक विद्यालयों में पहली बार स्थायी प्रधान शिक्षक की नियुक्ति कर दी है ।इसके अलावा 7 उत्क्रमित विद्यालयों में भी नव नियुक्त स्थायी प्रधानाध्यापक की नियुक्ति हुई है।इन विद्यालय में प्रथम वर्ग से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई चल रही थी । लेकिन यह देखा जा रहा था कि प्राथमिक विद्यालय के ही शिक्षक प्लस टू विद्यालय तक के प्रभार में थे । इस कारण पठन-पाठन के कार्य में कई समस्याएं आ रही थी ।किंतु यह बदलाव शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।अब तक ये विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापकों के भरोसे चल रहे थे जिससे प्रशासनिक अनुशासन और शैक्षणिक गुणवत...