चतरा, अप्रैल 10 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के बरहगांवा क्षेत्र के मीरपुर, मायापुर, शेरपुर, सोनबरसा, बांका, खजुरिया, जजलो सहित कई गांव का चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने दौरा किया। दौरा के क्रम मे विधायक के काफिले में काफी संख्या में लोग शामिल थे। इस दौरान विधायक जनार्दन पासवान ग्रामीणों से मिले और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए। बरहगांवा क्षेत्र के ग्रामीणों ने क्षेत्र में स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था करने की मांग को प्रमुखता से विधायक के समक्ष रखा। स्वास्थ्य उप केंद्र में समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने की मांग ग्रामीणों ने किया। बरहगवां क्षेत्र में कई गांव के गग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के लिए भी लंबी दूरी तय कर हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र आने में हो रही परेशानियों से विधायक को अवगत कराने का काम किया गया। विधायक जनार्दन पासवान ...