पूर्णिया, जुलाई 31 -- बायसी, एक संवाददाता। डगरूआ थानाक्षेत्र के बरसौनी टॉल प्लाजा पर वाहन जांच के क्रम में शराब के साथ बाइक सवार को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि बरसौनी टोल प्लाजा के समीप वाहन जांच के क्रम बीआर 39 के 7368 से शराब बरामद की गई है, वही बाइक सवार भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसकी पहचान की गई है। वह पीयूष कुमार उम्र 20 वर्ष है जो डगरूआ थानाक्षेत्र के रजवैली गांव का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि वहीं बाइक की टंकी के नीचे से तीन लीटर 75 एमएल विदेशी शराब मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...