हजारीबाग, मार्च 3 -- बरही, प्रतिनिधि। बरसोत में बासंती दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर कमेटी का गठन किया गया। कमेटी गठन को लेकर बरसोत दुर्गा मंदिर प्रांगण में मुखिया मोतीलाल चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पूर्व अध्यक्ष पप्पू पांडेय ने पिछले वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा दिया। सार्वजनिक दुर्गा पूजा के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष मुखिया मोतीलाल चौधरी को बनाया गया। सचिव सुजीत कुमार और कोषाध्यक्ष प्रवीन बक्शी को चुना गया। कमेटी के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साव एवं राजकुमार राम को बनाया गया। निगरानी कमेटी का सदस्य प्रभाकर पाठक एवं अजय कुमार रामराज को बनाया गया। अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा और रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। नवरात्र के दौरान माता का जागरण और प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। बैठक में दि...