हजारीबाग, अक्टूबर 11 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। छोटानागपुर विकास मंच हजारीबाग के तत्वावधान में बरही के बरसोत स्थित कृषि फॉर्म में संचालित समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला में आयोजित चार दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न गांव के महिला और पुरुष किसानों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण में विशेषज्ञ ने कृषि संबंधित जानकारी दी। संस्था सचिव नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि समेकित विरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला योजना के तहत ग्रामों को कृषि में समृद्ध बनाना है। उन्होंने बताया कि कृषि फार्म में कृषि और रोजगारपरक यूनिटों को फॉर्म में लगाया गया है। इसे देखकर किसान सीखने का प्रयास करेंगे और अपने-अपने ग्रामों में नई तकनीक को अपना कर आधुनिक खेती के लिए अग्रसर होंगे। प्रशिक्षण ...