कोडरमा, अप्रैल 29 -- कोडरमा । कोडरमा के बरसोतियाबर स्थित मंदिर में सोमवार को प्रेमी युगल ने शादी रचाई। दोनों के बीच प्रेमी ने प्रेमिका को कोडरमा आने पर मजबूर कर दिया। प्रेमिका की पहचान गावां निवासी ललिता कुमारी, पिता- स्व कमल किशोर सिंह और प्रेमी की पहचान गौतम कुमार, पिता बालगोविंद साही के रूप में हुई है। शादी के बाद प्रेमिका ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले गौतम अपने भाई की शादी में गावां गए थे। इस दौरान दोनों में प्रेम शुरू हुआ था। हालांकि प्रेमिका के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। तब प्रेमिका अपने घर से भाग कर प्रेमी के पास पहुंच गई। यहां प्रेमी के परिजनों की उपस्थित में शादी हुई। शादी के बाद परिजनों ने लोगों के बीच लड्डू का भी वितरण किया। शादी के बाद दोनों ने साथ-साथ जीने-मरने की कसमें खायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...