गंगापार, अगस्त 9 -- लूतर बरसैता गांव के नाले में डूबे किशोर का शव देर रात गोताखोरों ने ढूढ़ निकाला। शव देख परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। कुछ देर तक शव घर पर रखने के बाद कब्रिस्तान ले गए, सुपुर्देखाक कर दिया। लूतर गांव के इशरत का तीसरा बेटा इब्राहिम 17 शुक्रवार को दोपहर एक बजे के लगभग साथियों के साथ लूतर बरसैता नाले पर स्नान करने गया था। पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में समा गया। नाले में पानी का बहाव तेज होने से वह काफी दूर तक बहता चला गया, इसके बाद कुछ पता नहीं चल सका। साथ रहे अन्य किशोर इस बात की जानकारी परिजनों को दिए जो कोहराम मच गया। घटना की जानकारी प्रधान काजी मोअज्जम को हुई तो उन्होंने कोतवाल राजेश उपाध्याय व एसडीएम सुरेन्द्र प्रताप यादव को देते हुए पानी में डूबे किशोर की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ को घटना स्थल पर भेजने की बात कही। प्रधान...