गंगापार, अगस्त 7 -- पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस गंगा व टोंस नदी के आसपास रहने वाले लोगों को उफनाती नदी में न जाने की अपील कर रखी है। सिरसा चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय बुधवार की शाम सिरसा गंगा घाट पहुंच वहां गंगा की बाढ़ देखने पहुंचे लोगों को समझाने में जुटे रहे कि कोई व्यक्ति गंगा अथवा टोंस में नहाने के लिए दूर तक न जाए, नहीं तो खतरा हो सकता है। पुलिस के समझाने के बावजूद मेजारोड कोहड़ार मार्ग के बीच बरसैता नाले पर स्थित पुलिया पर गांव के दर्जनों बच्चे नहाने के लिए स्टंट करते देखे गए। इन बच्चों को कोई भी रोकने वाला नहीं दिखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...