पीलीभीत, अगस्त 11 -- पीलीभीत। रक्षाबंधन के अगले दिन यानि रविवार को अचानक उमस के बीच बादल बरस पड़े। इससे जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिली तो वहीं बाद में खिली धूप के कारण संचारी रोगों के सिर उठाने की आशंकाएं बलवती हो गई। यही नहीं बारिश के कारण कई जगह बिजली के फाल्ट भी हुए। इससे उपभोक्ताओं को बार बार ट्रिपिंग की वजह से परेशानी उठानी पड़ी। रविवार को अपराहन में बारह बजे अचानक बादल बरसे। जोरदार मूसलाधार बारिश के कारण होने वाली परेशानियों के बीच अचानक लोग घरों में दुबक गए। हालांकि आधे घंटे की रिमझिम बारिश के बाद धूप खिल आई। इससे संचारी रोगों के सिर उठाने की आशंकाए हैं। बताया गया कि घरों के आसपास पानी को जमा न होने दें। बारिश के बाद बिजली उपकरणों की बढ़ी डिमांड की वजह से बार बार ट्रिपिंग की समस्या ने लोगों को परेशान किया। हालांकि जेई जहांगीर आलम न...