बरेली, दिसम्बर 19 -- बरसेर। सिरौली थानाक्षेत्र के गांव बरसेर के प्रधान के घर में शुक्रवार सुबह 10 बजे लाखों के जेवर और नकदी चोरी हो गई। घटना के समय सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे। पुलिस ने कैमरों की रिकार्डिंग कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। चमेली देवी पत्नी सुंदरलाल लोधी गांव की प्रधान हैं और बरसेर की साप्ताहिक बाजार की मालिक हैं। उनके घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। शुक्रवार को सुंदरलाल किसी काम से सिरौली गए थे, उनकी पत्नी घर के पास ही पशुओं की देखरेख में लगीं थीं। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह 10 बजे घर के अंदर कमरे के ताले तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी चोरी हो गई। प्रधान चमेली देवी घर में गईं को देखा कि ताले टूटे हैं और संदूक में रखे जेवर व नकदी गायब है। इस पर उन्होंने पति को सूचना दी। पुलिस को घर में जेवर के खाली डिब्बे पड़े मिले। प्...