गोंडा, सितम्बर 9 -- गोंडा। मशहूर शायर जिगर मुरादाबादी की बरसी पर मंगलवार को खिराज-ए -अकीदत पेश कर उन्हें याद किया गया। जिगरगंज मोहल्ले में स्थित उनके मजार पर जिगर कालेज के प्रबंधक रऊफ अहमद, समिति के उपाध्यक्ष जमाल मोहम्मद, प्रिंसिपल रफीउल्लाह, सभासद फहीम सिद्दीकी, पिन्टू, सुभाष चन्द्र जयसवाल आदि ने मजार पर गुल पोशी की। सुबह उनके लिए जिगर मस्जिद में कुरआन खानी का एहतिमाम किया गया था। उनकी याद में फैजाबाद रोड पर जिगर मेमोरियल इंटर कालेज बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...