बिजनौर, जनवरी 6 -- बरसीम खाने से चार बकरियों की मौत हो गई। वहीं, पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। पशु चिकित्साधिकारी के मौके पर जाकर बकरियों के स्वास्थ्य की जांच की है। मोहल्ला नौधा निवासी शाहजहां पत्नी कादिर के पास नौ बकरे बकरियां थी। मंगलवार की शाम को शाहजहां ने मोहल्ला मौलवियान निवासी व्यक्ति की कुट्टी मशीन से हरे चारे के रूप में बरसीम मंगवाया था। शाहजहां का आरोप है कि बरसीम खाने के उपरांत बकरियां बेहोश हो गई। सूचना पर पशु चिकित्साधिकारी को बुलवाया गया। बताया जाता है कि चिकित्सा के पहुंचने से पहले ही चार बकरियों की मौत हो गई थी। वहीं अन्य पांच की भी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़िता ने शाम को थाने पहुंच कर कुट्टी मशीन संचालक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ अनुराग चौधरी ने बताया कि संभवत बकरियों की...