बोकारो, मई 14 -- चंदनकियारी थाना के बरसाबाद में सोमवार रात को दो पक्षों में जमकर चली लाठी डंडे में चले। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जबकि एक अन्य व्यक्ति को हल्की चोट लगी हैं। घटना के बाद देर रात सीएचसी चंदनकियारी पहुंचकर इलाज कराया गया गया। इस संबंध में दोनों पक्षों ने चंदनकियारी थाना में आवेदन देकर कर्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी सरज कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...