नई दिल्ली, अगस्त 31 -- 31 अगस्त को राधा अष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी के बाद भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा रानी का जन्म उत्सव होता है। इस दिन मथुरा के पास बरसाना में बने राधारानी के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना होती है और राधा अष्टमी को भव्य तरीके से मनाया जाता है। लेकिन बरसाना में बना राधारानी का मंदिर राधारानी का महल भी बोला जाता है। दरअसल, ये मंदिर पहाड़ियों पर बना महल है। जिसका इतिहास भी तीन सौ दशक पुराना है।राधा रानी महल का इतिहास बरसाना में बने इस सुंदर महल का निर्माण राजा वीरसिंह ने 1675 में करवाया था। लाल और पीले रंग के दिखने वाले इस महल पर ये पत्थर महल के निर्माण के कई सालों बाद लोकल लोगों ने लगवाएं। राधारानी को समर्पित इस मंदिर में एक बड़ा प्रांगण है। जहां तक पहुंचने के लिए कई सीढ़ियों से ...