मथुरा, अगस्त 19 -- राधा अष्टमी को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। राधा अष्टमी पर 30 व 31 अगस्त को यहां श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा। सोमवार रात एसपी देहात व एसडीएम ने बरसाना में मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर रूट प्लान तैयार किया। राधाष्टमी मेला में देश-विदेश से बरसाना में राधा जन्मोत्सव के दर्शनों के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी देहात सुरेश चंद रावत के साथ एसडीएम प्राजक्ता त्रिपाठी, सीओ अनिल कुमार ने राधाष्टमी मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। एसपी देहात ने बताया की इस बार राधा रानी मंदिर जाने के लिए कोसी, छाता, गोवर्धन, कामां मार्ग से होकर परिक्रमार्थियों के आगमन की व्यवस्था रहेगी। मंदिर तक पहुंचने के लिए पचास स्थानों पर होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं। कोसी व छाता की तरफ आने वाले सभी श्रद्धालुओं क...