मथुरा, दिसम्बर 7 -- वीकेंड पर लगने वाले जाम से श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोग जाम से कराह उठे। श्रद्धालुओं जाम में फंसे वाहनों को छोड़कर पैदल ही राधा रानी के दर्शनों को जाना पड़ा। रविवार को सुबह दस बजे से श्रद्धालुओं के वाहन कोसी रोड, गोवर्धन रोड, बस स्टैंड, पीली कोठी तिराहे, प्रिया कुण्ड मार्ग, रोपवे मार्ग भारी वाहन, छोटे वाहनों के कारण जाम में फंस गए। राधा रानी मंदिर दोपहर 2 बजे तक खुलने कर कारण श्रद्धालु अपने वाहनों को जाम में छोड़ पैदल ही राधा रानी के दर्शनों को पहुंचना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि कस्बे में आने वाले वाहनों को बाई पास बनाकर वहां से निकालना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों को दैनिक कार्यों व आपात स्थिति में किसी प्रकार की परेशानी न हो। कहने को सड़के 100 फुट चौड़ी हैं, लेकिन गेस्ट हाउस संचालक हो या दुकानदार सभी ने सड़कों को द...