मथुरा, जून 7 -- वृंदावन, नंदगांव के बाद अब बरसाना में भी ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध लाडलीजी मंदिर में कॉरिडोर के विरोध के पोस्टर लगाए गए। नंदगांव व बरसाना के मंदिरों के पुजारियों ने कॉरिडोर और अध्यादेश लाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के मुखिया से इस अध्यादेश को तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि मंदिर के कार्यों में सरकारी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं होगा। नंदगांव, बरसाना के सेवायतों ने लाडलीजी के सामने मुखिया रामभरोसे गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में दोनों कस्बों के गोस्वामियों ने निर्णय लिया कि दोनों मंदिरों से जुड़े सेवायत और स्थानीय लोग वृंदावन जाएंगे और वृंदावन के गोस्वामियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। सेवायतों ने कहा कि बांके ...