मथुरा, नवम्बर 4 -- बरसाना। थाना अंतर्गत गोवर्धन रोड पर सोमवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। इसके चलते ई-रिक्शा में सवार महिला की ट्रोली के नीचे आने से मौत हो गयी तो चालक चुटैल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चुटैल ई-रिक्शा चालक उपचार को भेज मृतका का शव पोस्टमार्टम को भेजने लगे तो परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने की जिद पकड़ ली। बाद में पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। सोमवार को ट्रैक्टर चालक ट्रॉली लेकर जा रहा था। बताते हैं कि तभी सुबह के समय गोवर्धन रोड पर स्थित पेट्रोल के पास तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ट्रैक्टर चालक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इसके चलते ई-रिक्शा पलट गया और उसमें से गिरी महिला जाहिदा (50) निवासी जरेला, हाथिया, बरसाना की ट्रोली के नीचे आने से मौत हो गयी। राहगीरों की सूचन...