हिन्दुस्तान संवाददाता, मार्च 5 -- बरसाना की लड्डू होली देखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की संभावना पर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शाम को मंडलायुक्त, डीएम व एसएसपी ने कस्बे का दौरा करके यहां कार्यदायी संस्थाओं को 24 घंटे में कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने हैलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। कस्बे में अभी तक जो तैयारियां धीमी गति से चल रहीं थी, उनमें गति आ गई है। रविवार देर रात को डीएम और सीडीओ बरसाना पहुंचे। उसके बाद सोमवार शाम को भी मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह व डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय सभी विभागों के अधिकारियों, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अधिकारी भी आधीनस्थों के साथ बरसाना पहुंच गए। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री बरसाना में पहले श्रीराधा बिहा...