मथुरा, दिसम्बर 16 -- राधारानी के गांव बरसाना से जुड़ी पहाड़ियों को प्राकृतिक खूबसूरती देने की योजना आगे बढ़ी है। इसकी शुरुआत रांकोली की पहाड़ी से हो रही है। राज्य सरकार ने 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृति योजनाओं में शामिल रांकोली पहाड़ी प्रोजेक्ट को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। तीन चरणों में होने वाली योजना के अंतर्गत पहले चरण में पहाड़ी के चारो ओर तार फेंसिंग का काम कराया जाना है। इसके लिए मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण जल्द टेंडर निकालने जा रहा है। मथुरा वृंदावन और गोवर्धन के बाद अब बरसाना में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। बरसाना रोपवे ने राधारानी की नगरी का आकर्षण और बढ़ा दिया है। इसी को ध्यान रखते हुए उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने बरसाना के आसपास राजस्थान की सीमा स्थित पहाड़ियों को हराभरा बनाने की योजना का क्रियान्वयन शुर...