एटा, मई 17 -- नगर क्षेत्र में बरसात के दौरान होने वाले जलभराव को रोकने के लिए पालिका प्रशासन ने अभी से तैयारियां प्रारंभ करती हैं। पालिका प्रशासन ने मजदूरों की कमी को दृष्टिगत पोकलैंड मशीन, जेसीबी से नाली-नालों की सफाई का अभियान प्रारंभ कर दिया है। सफाई अभियान के तहत शनिवार को वाईपास रोड पर बाबा कोल्ड स्टोरेज के निकट सफाई अभियान चलाया गया। अभियान का निरीक्षण पालिका अध्यक्ष गौरी देवी वर्मा एवं सफाई निरीक्षक के साथ अन्य अधिकारियों ने किया गया। सफाई निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि वर्षा ऋतु से पूर्व हर हाल में नगर के समस्त नाले और नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...