अमरोहा, जून 30 -- रविवार को माह की पहली अच्छी बरसात हुई। करीब एक घंटे तक बारिश हुई। इससे शहर के निचले मोहल्लों में जलभराव हो गया। बरसात से फसलों को जीवनदान मिला है। गर्मी से भी फौरी तौर पर राहत मिली है। माह के भीतर अब तक यह पहली अच्छी बरसात बताई जा रही है। बरसात न होने से लोग परेशान थे। किसान ईश्वर से बरसात की दुआ कर रहे थे। बीते बुधवार को हल्की बरसात हुई थी लेकिन, इसके बाद निकली तेज धूप व उमस से लोग बेहाल थे। रविवार की बरसात से नगर के मोहल्ला लालबाग, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, आखून चौक समेत निचले मोहल्लों में पानी भर गया। लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, बरसात से बाजरा, मक्का व ईख समेत सभी फसलों को खासा फायदा पहुंचा है। सिंचाई न मिलने की वजह से फसलें सूखने के कगार पर हैं। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार बरसात से सभी फसलों को...