फिरोजाबाद, अक्टूबर 1 -- शिकोहाबाद, मंगलवार को एक घंटे की झमाझम बरसात से नगर की सड़कें एवं गलियां बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव में फंसकर कई वाहन बंद हो गए। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं जलभराव से लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। कुछ दिनों से लोग गर्मी से बेहाल थे। मंगलवार दोपहर में अचानक से आसमान में घने बादल छा गए। इस दौरान एक घंटे से ज्यादा वक्त तक तेज बरसात हुई। इससे नगर की सड़कों एवं गलियों में एक से दो फुट पानी भर गया। कटरा बाजार, एटा रोड, मैनपुरी रोड, हाईवे की सर्विस रोड, शंभूनगर, शंकरपुरी, यादव कॉलोनी सहित कई मोहल्लों में एक से दो फीट पानी भर गया। लोगों के घरों में भी पानी भर गया। घरों, दुकानों में पानी भरने से लोगों को उससे जूझना पड़ा। थाने में भी एक से दो फीट पानी भर गया। इस दौरान...