अमरोहा, अक्टूबर 7 -- कस्बे में रामलीला कमेटी के संयोजन में बीते 15 दिन से चल रहे रामलीला मंचन के बाद सोमवार को विजयदशमी पर्व पर रावण के पुतले का दहन किया गया। वहीं इसके पहले हुई बारिश के चलते पुतला धुल कर गिर गया। बाद में गिरे हुए पुतले को ही बमुश्किल जलाया जा सका। सोमवार दोपहर रावण दहन देखने के लिए कस्बा समेत आसपास गांवों से भी भारी संख्या में लोग मंचन स्थल पर जमा हुए। रामलीला मंचन में भगवान श्रीराम और रावण के युद्ध का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। लेकिन जैसे ही रावण के पुतले को दहन के लिए खड़ा किया गया, तभी अचानक तेज बरसात शुरू हो गई। तेज बारिश के चलते रावण का विशाल पुतला पूरी तरह भीग गया और धूलकर जमीन पर गिर गया। कमेटी सदस्यों ने पुतले को दोबारा खड़ा करने का प्रयास किया, लेकिन बारिश की वजह से पुतला खड़ा नही...