वाराणसी, जून 7 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल एवं आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बरसात से पूर्व नाला नालियों की शत-प्रतिशत सफाई कराएं। सड़कों पर जलजमाव नहीं होना चाहिए। इसके लिए जलजमाव वाले क्षेत्रों को चिह्नित कर युद्धस्तर पर काम शुरू कर दें। दोनों मंत्रियों ने सर्किट हाउस में शनिवार को कमिश्नर एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, डीएम सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और पीडब्ल्यूडी अभियंता के साथ बैठक की। उन्होंने नगर आयुक्त से कहा कि जिन स्थानों पर नालियों की सफाई हो चुकी है, वहां बाहर सिल्ट पड़ी न रहे। बरसात के दौरान लो-लैंड एरिया में जलजमाव की स्थिति में तत्काल पंप ...