शामली, मई 4 -- शनिवार को नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल एवं अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए नगर पालिका सफाई कर्मचारियों ने शहर के छोटे-बड़े नालों की सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया है ताकि बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या का सामना न करना पडे। सफाई इंस्पेक्टर आदेश सैनी ने बताया कि नगर पालिका टीम नालों की सफाई कार्यो में जुटी हुई है, ताकि बरसात के दौरान नाला ओवरफ्लो न हो। जेसीबी मशीन की मदद से शहर का मुख्य नाला की सफाई कार्य किया जा रहा हे। जिस कार्य में रोजाना 15 से 20 सफाई कर्मियों की सफाई कार्य में ड्यूटी लगाई गई है। शनिवार को निरीक्षण के दौरान ग्राम मैंडेट के पीछे बहता नाला जो गांव करमू खेड़ी में जाकर बह रहा है। कई दिनों से नाला सफाई कार्य किया जा रहा है। यह नाला गाद, मिट्टी और मालबो से पट जाता है...