रुद्रपुर, अप्रैल 17 -- खटीमा,संवाददाता। नगर पालिका द्वारा बरसात से पूर्व खकरा एवं ऐंठा वाले की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। यह पहली बार है जब नगर पालिका समय रहते नालों की सफाई करवा रही है। अन्यथा यह सफाई जून माह में ही कराई जाती थी। गुरुवार को टनकपुर रोड स्थित नालों की सफाई का काम जेसीबी से शुरू हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि पालिका अपने सीमित संसाधनों द्वारा आगामी तीन माह तक शहर के बीच बहने वाले दोनों नालों की तलीझाड़ सफाई करने का कार्य कर रही है। नगर पालिका का प्रयास है कि इस वर्ष शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। इसको लेकर सभी सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि जहां-जहां पानी निकासी के लिए नाले बने हैं, उन नालों की पूरी तरह जेसीबी मशीन द्वारा सफाई कराई जाए। गुरुवार को सब्जी मंडी, थारू राजकीय...