रिषिकेष, मई 27 -- मंगलवार को मेयर शंभू पासवान ने परशुराम स्थित चौक पुरानी चुंगी पर नगर निगम की ओर से किए जा रहे पुलिया एवं सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। पुरानी चुंगी पर बरसात के समय जल भराव रहने से आवागमन बाधित रहता है। जिस समस्या के समाधान के लिए मेयर ने पूर्व में निरीक्षण कर पुरानी चुंगी पर पानी की निकासी के लिए पुलिया व नाला एवं सड़क निर्माण के लिए निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए थे। मेयर ने नाला, पुलिया व सड़क निर्माण कार्य बरसात से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद शिवकुमार गौतम, दीपक बिष्ट, राजू, नरसिंह, उदित जिंदल, राजेश दिवाकर, सुजीत यादव, पुष्पा पुंडीर, नमिता सोती ,निर्मला भट्ट,चांदनी बक्शी, सुरेंद्र रात्रा, अकाशदीप स...