नैनीताल, जनवरी 30 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम वंदना सिंह ने गुरुवार को भूस्खलन प्रभावित बलियानाला क्षेत्र में चल रहे ट्रीटमेंट कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिक संवेदनशील स्थानों का काम बरसात से पहले पूरा करने के निर्देश विभागों को दिए। साथ ही बलियानाला के आसपास अवैध भवन निर्माण पर रोक लगाने के लिए ईओ नगर पालिका और झील विकास प्राधिकरण को चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बलियानाला में सिंचाई विभाग द्वारा सुरक्षा कार्य किया जा रहा है। तीन साल की अवधि में काम पूरा किया जाना है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। स्वीकृत कार्यों में तेजी लाने के साथ ही मैन पावर बढ़ाने को भी कहा। उन्होंने बताया कि जीआईसी के निर्माण के लिए एनओसी जारी हो गई है। जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। संबंधित विभाग से ...