लखीमपुरखीरी, मई 17 -- लखीमपुर, संवाददाता। हर साल बरसात के मौसम में शहर के कई इलाके जलभराव की समस्या से जूझते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए नगर पालिका ने इस बार बरसात से पहले ही शहर के सभी बड़े, छोटे और मध्यम नालों की साफ-सफाई का काम तेज कर दिया है। शहर में कुल 51 छोटे,बड़े और मध्यम नाले हैं। इन सभी नालों की साफ सफाई के लिए नगर पालिका की तरफ से दो टीमें लगाई गई है। सफाई के लिए प्रत्येक टीम में 15 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं। वही बड़े नालों की सफाई के लिए मशीनी मदद के लिए एक पोकलेन और दो जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। नगर पालिका का दावा है कि मई के अंत तक इन सभी बड़े छोटे नालों की सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा। बड़े नालों की सफाई के लिए इस बार मशीनों का सहारा लिया जा रहा है। इसमें एक छोटी पोकलेन और दो जेसीबी लगाई गई हैं, जो खासकर बड़े और गहर...