मुरादाबाद, मई 16 -- नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन ने नगर निगम से बरसात से पहले शहर के सभी नालों एवं नालियों की तड़ीझाड़ सफाई कराने की मांग की है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पिछले दिनो मामूली से बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी और शहर में जल भराव हो गया था। इसलिए बरसात के मद्देनजर युद्ध स्तर पर नालों की सफाई कराई जाए। मोहल्लों एवं कालोनियों का भ्रमण कराकर चोक नाले नालियां चेक कराकर उनकी सफाई कराई जाए। बैठक में मिर्जा अरशद बेग, शफात अहमद खां, मोहम्मद मौअज्जम, मास्टर कासिम, डा. हिलाल, हकीम रेहान, मोहम्मद वसीम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...