औरंगाबाद, मई 5 -- औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र में दो प्रमुख नालों की सफाई सुपर सकर मशीन से कराई जानी है। यह काम शुरू हो गया है और जून महीने तक यह अभियान चलाया जाएगा। जिला मुख्यालय में पुरानी जीटी रोड और महाराजगंज रोड में सड़क के दोनों और बने बड़े नालों की सफाई इस मशीन से कराई जानी है। जानकारी के अनुसार सफाई ओवरब्रिज के समीप से शुरू हुई है। सड़क के एक तरफ से यह कार्य शुरू किया गया है। धीरे-धीरे मशीन आगे बढ़ेगी और दोनों प्रमुख मार्गों पर मुख्य बड़े नालों की सफाई कर ली जाएगी। जून महीने तक यह अभियान पूर्ण कर लिया जाना है। बताया गया कि सुपर सकर मशीन छह फीट से अधिक गहरे नाले की भी सफाई आसानी से हो सकती है। इतने गहरे नाले में मजदूरों का उतरकर साफ-सफाई करना संभव नहीं है। जो दो बड़े नाले हैं, उनकी बरसात से पहले सफाई होने से जल निकासी में सुविधा होग...