लखनऊ, मई 14 -- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने निर्देश दिए कि बरसात से पहले अधूरी परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि फील्ड में जाकर परियोजनाओं की वास्तविक प्रगति की समीक्षा करें। मानक के विपरीत या घटिया निर्माण पर कार्यदायी संस्था व ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही कर वसूली भी की जाए। वे बुधवार को पर्यटन भवन में संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की वित्तीय वर्ष 2024-25 तक स्वीकृत निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। पर्यटन मंत्री ने कहा कि विभिन्न जनपदों में निर्माणाधीन रामलीला मैदानों की चहारदीवारी बरसात से पहले बन जानी चाहिए। अधूरे कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया जाए ताकि रामलीला सम्पन्न कराने में कोई बाधा न आये। 31 अक्तूबर तक पूरा करें आंबेडकर स्मारक का काम उन्होंने कहा कि लखनऊ स्थित भ...