मोतिहारी, मई 24 -- मोतिहारी। शिक्षा मंत्री सह बीस सूत्री के जिला प्रभारी मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक शुक्रवार को हुई। डीएम सौरभ जोरवाल ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में चल रहे विकास के कार्य की जानकारी सभी सदस्यों को दी। डीएम ने बताया कि सरकार के तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम- महिला संवाद, डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान व आपका शहर आपकी बात अभी जिला में चल रहे हैं। महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी महिलाओं को दी जा रही है। महिलाओं से इन कार्यक्रमों में उनकी अपेक्षा की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है। जिसे सूचीबद्ध किया जा रहा है। उसे कार्यान्वि...