औरंगाबाद, जून 1 -- बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही शहर में जलजमाव की समस्या से निपटने की तैयारी में नगर परिषद जुटी है। शहरवासियों को बारिश के दौरान होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए नालों की सफाई, टूटी सड़कों और छोटे पुल-पुलियों की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। नगर परिषद ने महाराजगंज रोड, पुरानी जीटी रोड और ओवरब्रिज जैसे बड़े नालों की सफाई के लिए उन्नत सुपर सकर मशीन का उपयोग करने का निर्णय लिया है। वहीं, नावाडीह, अहरी, शाहपुर, बराटपुर, महुआ शाहिद, क्लब रोड, कर्मा रोड, ब्लॉक कॉलोनी, सत्येंद्र नगर और न्यू एरिया टिकरी रोड जैसे छोटे नालों की सफाई मानव बल के माध्यम से की जाएगी। नल-जल योजना के तहत कई जगहों पर सड़कों को तोड़ा गया है, जिससे आवागमन में कठिनाई और बारिश में जलजमाव की समस्या हो रही है। नगर परिषद ने बिहार अर्बन डेवलपमेंट कंपन...