हरिद्वार, जून 16 -- बरसात की दस्तक से पहले नगर निगम हरिद्वार ने जलभराव की पुरानी समस्या को जड़ से खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को नगर आयुक्त ने वार्ड-44 पार्षद अहसान अंसारी के साथ ईदगाह रोड पर बड़े नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नंदन कुमार ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही नाले की सुरक्षा दीवार निर्माण और दोनों ओर कूड़ा रोकने के लिए जाल लगाने के आदेश भी मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...