देवरिया, मई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर को जल जमाव से निजात दिलाने के लिए डीएम दिव्या मित्तल ने बरसात के पहले ही नालों की सफाई हर हाल में पूरा करा लेने का निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश के बाद शहर में नालों की सफाई तेज कर दी गई है। गुरुवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह ने सफाई कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने नालों की स्थिति का सटीक आकलन करने के लिए सफाई से पहले और बाद में ड्रोन सर्वेक्षण कराए जाने के निर्देश दिया है। शहर के सिविल लाइंस रोड पर पश्चिमी पटरी के नाले, कसया रोड और सीसी रोड पर स्थित नालों की सफाई तेज कर दी गई है। दोपहर को अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह ने इन नालों की हो रही सफाई कार्य का खुद निरीक्षण किया। इस दौरान सीसी रोड पर अतिक्रमण की समस्या दिखने पर उन्होंने तत्काल उसे हट...